ऑपरेशन साइबर शील्ड : धोखेबाजों का साथ देने वाले चार बैंककर्मी गिरफ्तार, अब तक 72 आरोपी पकड़े गए 

All four accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी
रायपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर रेंज थाना पुलिस ने 4 ठगों को  गिरफ्तार किया है। रायपुर के अलग-अलग इलाकों से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर रेंज थाना पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। रायपुर के अलग-अलग इलाकों से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में अब तक 72 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस की 20 से अधिक टीमों ने 50 स्थान पर छापेमारी की है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए साइबर थाना को निर्देशित किया गया था। आईजी के निर्देशानुसार 20 से अधिक टीमें बनाकर 50 से अधिक स्थानों पर रेड किया गया। आरोपियों की पतासाजी करते हुये म्यूल बैंक खाता धारक/ब्रोकर कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों से कनेक्ट होने पर थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 44/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन के 4 बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करना व बैंक से इनसेंटिव लेना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है।

इन बैंक अधिकारियों को किया गिरफ्तार

1. शुभम सिंह ठाकुर पिता अर्जुन सिंह उम्र 27 पता मठपारा दुधाधारी मंदिर रोड वार्ड न. 64 टिकरापारा

2. हिमांशु शर्मा पिता शांतनु शर्मा उम्र 26 साल स्थाई पता - वार्ड क्रमांक 10 थाना आरंग

3. सुमित दीक्षित पिता बृज किशोर दीक्षित उम्र 28 पता शंकर नगर श्रीराम नगर फेस 2 म.न. ए 1 थाना खम्हारडीह रायपुर

4. अनुपम शुक्ला पिता अरुण कुमार शुक्ला उम्र 23 पता -प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 02 पटेल पारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story