GST परिषद की बैठक : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रखे कई अहम सुझाव

नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में GST परिषद की बैठक में आयोजित की गई है। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए, बैठक में उन्होंने कई अहम सुझाव रखे। 

Updated On 2024-12-02 17:02:00 IST
सुझाव रखते वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी GST परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। जहां नई दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के तहत क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य पर गहन चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। 

GST परिषद की बैठक में मौजूद वित्त मंत्री ओपी चौधरी 

GST परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़  के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। मंत्री समूह में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल हैं। यह समूह GST प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देगा। GST परिषद, जो देश में अप्रत्यक्ष कराधान के समन्वय और एकरूपता के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है, इस विषय पर अंतिम निर्णय लेगी।

इसे भी पढ़ें... नई सरकारी पहल : वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' की लांच, आर्थिक सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती