नई दिल्ली की टीम पहुंची मगरघटा स्कूल : बच्चों की भाषाई और गणित कौशल की हुई जांच

Magarghata School
X
शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा
नई दिल्ली की टीम ने बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा में बच्चों की भाषाई और गणित कौशल की जांच की।  

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा में नई दिल्ली की टीम पहुंची। संबोधी रिसर्च नई दिल्ली से आए प्रतिनिधि द्वय गिरधारी लाल यादव और कमल गोस्वामी के द्वारा बच्चों में भाषायी और गणितीय कौशल विकास स्तर के लिए जांच की। इस रोल मॉडल स्कूल और स्मार्ट शाला मगरघटा के कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चे शामिल हुए।

नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस द्वारा उनकी आगुवानी की गई। इसके साथ ही नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस से सर्वेक्षण से सम्बंधित प्रश्नों का जवाब लेकर रिकॉर्ड किया गया। विद्यालय में आयोजित होने वाले गतिविधियों का विडियो अपने साथ लेते गए। सर्वे का मुख्य उद्देश्य बच्चों में महत्वपूर्ण सोच, कौशल, समस्या, समाधान क्षमताओं और संचार के कौशल के विकास को बढ़ावा देना है।

इसे भी पढ़ें...राज्य स्तरीय पठन महोत्सव : बेमेतरा की नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस को मिला सम्मान

बच्चों के प्रदर्शन से हुए खुश

उन्होंने ने कहा कि, यह समूह में काम करने शोध सामग्री खोजने और उसका मूल्यांकन करने और आजीवन सीखने के अवसर भी प्रदान कर सकता है। श्री अरविंदो सोसायटी से अनुबंधित टीम एचडीएफसी के प्रतिनिधियों ने बच्चों के कक्षा अनुरूप प्रदर्शन से बहुत खुश हुए। भाषा विषय आधारित पठन और लेखन तथा गणित विषय के चारों संक्रियायों की जांच की गई।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर बच्चों ने दिल्ली से आए अतिथियों को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए। बच्चों ने कहा कि, स्तर जांच के लिए अपने विद्यालय को योग्य समझकर चयन करने के लिए आभार सहित धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक ओमकार प्रसाद ध्रुव, शिक्षक राधेश्याम सिंह बैस, तुलसी राम ध्रुव, विक्रम ध्रुव मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story