मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया गृह प्रवेश : परिजनों के साथ किया विधिवत पूजन- अर्चन, सीएम साय समेत कई नेताओं ने दी बधाई 

CM Vishnudev Sai congratulating Women and Child Development Minister Laxmi Rajwada
X
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बधाई देते सीएम विष्णुदेव साय
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बुधवार को नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्री श्रीमती राजवाड़े को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

गृह प्रवेश समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, किरण देव, इंद्र कुमार साहू, धर्मजीत सिंह, पुरंदर मिश्रा, योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ने भी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

इसे भी पढ़ें... सीएम हाउस अब नया रायपुर में : सपत्नीक विधि-विधान से पूजा-पाठ कर सीएम साय ने किया गृह प्रवेश

वन मंत्री केदार कश्यप भी कर चुके हैं गृह प्रवेश

वन मंत्री केदार कश्यप ने नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया था। इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्री श्री कश्यप को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। वनमंत्री केदार कश्यप को नवा रायपुर के सेक्टर 24 में मंत्रीगणों के लिए नवनिर्मित आवासों में से आवास क्रमांक एम-10 आबंटित हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story