हास्य योग का आयोजन : राजधानी रायपुर समेत देशभर के 19 राज्यों में संचालित होगी कक्षाएं 

Poster released by the institute
X
संस्थान द्वारा जारी किया गया पोस्टर
अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरु के मुख्य आतिथ्य में हास्य योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत हास्य योग केंद्र दिल्ली द्वारा पूरे देश के 19 राज्यों में हास्य योग की कक्षाएं निशुल्क संचालित हो रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरु के मुख्य आतिथ्य में हास्य योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत हास्य योग केंद्र दिल्ली द्वारा पूरे देश के 19 राज्यों में हास्य योग की कक्षाएं निशुल्क संचालित हो रही है। जहां प्रत्येक राज्य में औसतन दस केंद्र संचालित है। स्वतंत्र हास्य योग महासंघ केंद्र के हास्य योग केंद्र विभिन्न वार्डों में स्थापित है। जहां पृथक- पृथक संचालकों की नियुक्ति कर विधिवत कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

comedy guru doing yoga
योग करवाते हास्य गुरु

जन मानस के मन में स्वास्थगत आवश्यकता के तहत हास्य योग का महत्व बढ़ता जा रहा है। जहां मधुमेह, रक्तचाप, थायराइड, हृदयाघात, लकवा, मानसिक तनाव, घुटने का दर्द महिलाओं की जटिल स्वास्थगत समस्याओं और श्वास संबंधित बीमारियों से त्वरित निदान संबंधित जानकारियां प्रदान की जाकर हजारों लोगों को निशुल्क राहत पहुंचाया जा चुका है।

सुबह 9 बजे से शुरू होगा आयोजन

हास्य योग शिविर का आयोजन 18 जनवरी को प्रातः 5:30 बजे अनुपम गार्डन जीई रोड रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़वासियों को निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में 19 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे से हास्य योग से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी अग्रसेन भवन उदया सोसाइटी टाटीबंध रायपुर में किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story