खादी ग्रामोद्योग के दफ़्तर में आग : पहली मंजिल पर फंसे कर्मी निकाले गए, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं 

Fire broke out in the office of Khadi Village Industries
X
खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में लगी आग
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खादी ग्रामोद्योग भवन में आग लग गई है। कई कर्मचारी पहली मंजिल पर फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में भीषण आग लग गई है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास स्थित खादी ग्राम उद्योग भवन के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग़ लगी है।

बताया जा रहा है कि, आग लगने से बिल्डिंग की पहले मंज़िल में कई कर्मचारी फंस गए थे। इन कर्मचारियों को दमकल और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बाहर निकाला लिया है। आग लगने की खबर मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग ज्यादा फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है। कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story