सुनील सोनी ने ली विधानसभा की सदस्यता : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिलाई शपथ, सीएम ने दी बधाई 

CM Vishnudev Sai congratulating MLA Sunil Soni
X
विधायक सुनील सोनी को बधाई देते सीएम विष्णुदेव साय
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा से बीजेपी के सुनील सोनी ने बंपर जीत दर्ज की है। जीत के बाद गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने श्री सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।

विधायक श्री सुनील सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।

इसे भी पढ़ें... जल जीवन मिशन ने बदली जिंदगी : डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से घर पहुंच रहा स्वच्छ जल

ये मंत्री और रहे उपस्थित

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, किरण सिंह देव, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहब एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story