युवक ने कार में लगाई आग : पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पहले भी घर में आग लगाने की थी कोशिश

Raigarh News, Chhattisgarh News In Hindi, police, fire,
X
रायगढ़ जिले में एक युवक ने अर्टिगा कार में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक का पीछा कर उसे हिरासत में ले लिया गया।  

अमित गुप्ता - रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अज्ञात युवक ने अर्टिगा कार में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया। कार को आग में जलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। पड़ोसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे तो देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी अर्टिगा कार जल रही है जिसे किसी तरह से बुझाया गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया। मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम सलीम खान है। वह झुमका बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले उसने बुलेट और घर में भी आग लगाने कोशिश की थी। ठीक उसी प्रकार बीती रात को सलीम खान ने दुर्गेश यादव के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दिया। कार को आग में जलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। पड़ोसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उठे तो देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी अर्टिगा कार जल रही है जिसे किसी तरह से बुझाया गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया। जिसमें पुरी घटना कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में आप देख सकते है कि, एक युवक मि‌ट्टी तेल से भरे पानी की बोतल में लेकर दुर्गेश यादव के घर बाहर खड़ी कार में छिड़ककर आग दिया। आग लगाकर भागते हुए देखा जा सकता था। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story