CMO रिश्वत लेते पकड़ा गया : किरोड़ीमल नगर पंचायत के सीएमओ ने मांगे थे दस हजार 

Raigarh, Kirodimal Nagar Panchayat, ACB team, CMO ten thousand bribe
X
एसीबी की टीम ने CMO को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।  

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में किरोड़ीमल नगर पंचायत के CMO को बिलासपुर की एसीबी की टीम ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता वरुण सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसे मकान की व्यावसायिक अनुमति के बदले CMO ने 10,000 रुपये मांग की थी। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने CMO को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

मनमाने किराया वसूली से यात्री परेशान

वहीं जगदलपुर से चलने वाली बसों में यात्रियों से मनमाने किराया वसूला जा रहा है। बसों और बस स्टैंड में किराये की सूची नहीं होने के कारण कंडक्टर और बस के एजेंट रोज यात्रियों के साथ विवाद कर रहे हैं। लगातार शिकायत मिल रही है कि, यात्रियों से जगदलपुर से रायपुर के लिए दिन में 495 की जगह ले रहे 550 रुपए वसूल रहे हैं।

इसी सिलसिले में हरिभूमि की टीम अंतराज्यीय बस स्टैंड पहुंची और यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान यात्रियों ने बताया कि, दिन में जगदलपुर से रायपुर के लिए बस कंडक्टर और बुकिंग के कर्मचारी डिलक्स सर्विस सीट नॉन एसी में 495 रुपए की जगह 550 रुपए ले रहे हैं। साथ ही रात में 531 की जगह 900 से 1100 रुपए तक किराया लेते हैं। यात्रियों से बिना टिकट के ही किराये के पैसे वसूल रहे हैं। जिससे कारण सफ़र के समय यात्री और कंडक्टर के बीच जमकर विवाद भी हो रहा है।

बसों पर की गई कार्यवाही

यात्री ने यह भी बताया कि, रात में कंडक्टर के साथ विवाद होने के बाद इसकी सूचना परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी को दी गई थी। इस पर उड़नदस्ता प्रभारी और निरीक्षक अनुपम पटेल की टीम ने रायपुर जाने वाली मनीष और महेन्द्रा बस को आसना के पास रोककर यात्रियों और कंडक्टर से पूछताछ किया। इसके बाद ज्यादा किराया वसूलने वाले बसों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story