रायगढ़ में दिखी विष्णु के सुशासन की झलक : सीएम साय ने हितग्राही सरस्वती देवी यादव के हाथों से डलवाई महतारी वंदन योजना की किस्त

Raigarh, CM Vishnudev Sai, Beneficiary Saraswati Devi Yadav, Mahatari Vandan Yojana
X
रायगढ़ में हितग्राही सरस्वती देवी यादव के हाथों से महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त जारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने सहज-सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी इसी छवि की एक झलक मंगलवार को रायगढ़ में दिखी। 

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सहज-सरल स्वभाव की एक और झलक मंगलवार को उस वक्त देखने को मिली जब वे रायगढ़ में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त जारी करने वाले थे। श्री साय ने खुद बटन दबाकर महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बजाय कार्यक्रम में मौजूद सरस्वती देवी यादव के हाथों में रिमोट थमा दिया। श्री साय के आग्रह पर सरस्वती देवी यादव ने ही बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के 652 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की राशि जारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय के सुशासन की झलक देखने को मिली। मंच में उनसे मिलने पहुंची महतारी वंदन योजना की हितग्राही बोईरदादर की रहने वाली सरस्वती यादव को उन्होंने बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त की राशि जारी करने का आग्रह किया। जिस पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की।

हितग्राही के ही योजना की राशि जारी करने का पहला मौका

यह पहला मौका होगा जब किसी योजना के हितग्राही ने ही योजना की राशि जारी की है। मार्च 2024 से सहायता राशि अंतरण की शुरुआत की गयी। अब तक 10 किश्तों को मिलाकर कुल 6530 करोड़ का भुगतान प्रदेश की महतारियों को किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story