अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर : पिकअप से 100 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

police, illegal liquor seized, 4 arrested, Balodabazar news, chhattisgarh news 
X
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार
बालौदाबाजार जिले में आगामी चुनाव से पहले पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। इसके साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले में आगामी चुनाव से पहले पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि, चुनाव के दौरान खपाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है।

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरमियान रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक पिकअप से लगभग 100 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया गया, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर

मिली जानकारी के अनुसार, यह शराब बलौदाबाजार जिले में खपाने के लिए लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, बलौदाबाजार ने बताया कि, आगामी चुनाव के लिए पुलिस सतर्क है। वह लगातार गश्त कर रही है और अवैध गतिविधियों की निगरानी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story