फिर जानलेवा बनी पिकअप की सवारी : एक मजदूर की मौके पर हुई मौत, 20 हो गए घायल

raigarh
X
कई मजदूर घायल
माल ढोने वाले वाहनों में सवारी भरकर ले जाने की जानलेवा जोखिम छत्तीसगढ़ में बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को फिर एक पिकअप ने एक मजदूर की जान ले ली है।

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसे कई हादसे में जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही सड़क हादसा सारंगढ़ क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सभी 20- 25 मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर सारंगढ़ के बरमकेला क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी जंगल रोड के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई।

सभी मजदूर एक ही गांव के निवासी

बताया जा रहा है कि, सभी मजदूर खैरझीटी गांव के रहने वाले है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story