करोड़ों का धान गायब : ऑनलाइन रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्रबंधकों को दी चेतावनी

Paddy Missing
X
धान गायब होने पर प्रबंधकों को दिया नोटिस
8 धान खरीदी केंद्रों से 3,600 से अधिक क्विंटल धान गायब मिला है। करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये के धान गायब होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सोमा शर्मा/राजिम- छत्तीसगढ़ में धान गायब होने की जानकारी लगातार मिलती जा रही है। ऐसे में राजिम में 8 धान खरीदी केंद्रों से 3,600 से अधिक क्विंटल धान गायब मिला है। करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये के धान गायब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी ऑनलाइन रिपोर्ट में एंट्री करने के दौरान मिली है। इसकी सूचना मिलते ही राजिम के अंतर्गत आने वाले फिंगेश्वर, कोपरा, बेलर, कौंदकेरा, चरौदा, परसदाकला, पोलकर्रा बिनौरीभांटा के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें, इस खबर को हरिभूमि.डॉट.कॉम ने गंभीरता से दिखाया था। जिसके बाद सभी समिति प्रबंधकों पर निलंबन और वसूली की कार्यवाही करने का फैसला लिया गया है। वहीं कार्यालय सहायक आयुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। समय सीमा पर धान का मिलान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत सभी 8 केंद्रों के प्रबंधकों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।

letter
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story