ओपन स्कूल परीक्षा की बदली तारीखें : अब उप चुनाव के बाद होंगी, नई समय सारणी जारी 

UP RTE Admission 2025
X
प्राइवेट स्कूलों में मिलेगा फ्री दाखिला; एडमिशन प्रक्रिया शुरू।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के कारण ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं।

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के कारण ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं। 10 वीं और 12 वीं की परिक्षाएं 11 नवंबर से नहीं बल्कि 14 नवंबर से शुरू होंगी। पहले 12 वीं की परीक्षा 11 नवंबर को और दसवीं की परीक्षा 13 नवंबर से होने वाली थी।

रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके दूसरे दिन से परीक्षाएं शुरू होंगी। ओपन स्कूल परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित हो गई थी जबकि, उप चुनाव की तिथि बाद में घोषित हुई। 11 नवंबर से परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली थी।

यहां देखें टाइम टबेल

नवंबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा

ओपन स्कूल के लिए अवसर परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2014 में ओपन स्कूल की परीक्षा साल में तीन बार हुई थी, लेकिन तब दो परीक्षा अवसर के रूप में थी। यानी इस परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल हुए थे जो फेल हुए थे।

ये रहेगा परीक्षा का समय

पहली बार साल में ओपन स्कूल की तीनों परीक्षा मुख्य परीक्षा के रूप में हो रही है। परीक्षा का समय प्रात: 8.30 बजे से 11. 45 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान यदि शासन कोई अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित करती है तो भी परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी।

परीक्षा की नई समय सारणी

दिनांक 12वीं 10 वीं

14 नवंबर गृह विज्ञान संस्कृत
16 नवंबर लेखांकन गृह विज्ञान
18 नवंबर भौतिक शास्त्र उर्दू
19 नवंबर भूगोल विज्ञान
20 नवंबर रसायन अंग्रेजी
21 नवंबर अंग्रेजी मराठी
22 नवंबर गणित सामाजिक विज्ञान
23 नवंबर राजनीति शास्त्र व्यवसाय
25 नवंबर जीव विज्ञान गणित
26 नवंबर इतिहास अर्थशास्त्र
27 नवंबर अर्थशास्त्र -
28 नवंबर हिन्दी -
29 नवंबर वाणिज्य हिन्दी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story