नेताजी की अधिकारियों को धमकी : मतदाता अभिनंदन समारोह में बोले अग्रवाल-कार्यकर्ताओं का सम्मान करो वरना बोरिया बिस्तर बांध लो

Gaurishankar Agrawal
X
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
भटगांव स्थित मंडी परिसर में 19 जुलाई को मतदाता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

करण साहू - बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा के भटगांव स्थित मंडी परिसर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सम्मिलित हुए। जिन्होंने देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर मतदाताओं का आभार जताया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे थे।

अधिकारियों को दी चेतावनी

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि, हमारे जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, छाया विधायक डॉ. दिनेश जांगड़े समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं का अगर सम्मान नहीं मिला तो अधिकारीगण अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखें। जिस कार्यकर्ताओं के बदौलत विष्णुदेव की सरकार बनी है उन कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story