नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या : बीच सड़क में शव रखकर हुए फरार, पर्चों में एनकाउंटर का बताया जिम्मेदार 

deceased
X
मृतक
नक्सलियों ने एनकाउंटर के बाद मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बीच सड़क में रखकर फरार हो गए। 

इमरान खान- नारायणपुर। नक्सलियों ने रविवार की रात ओरछा के पास बटूम पारा में सन्नू उसेंडी (30) नामक युवक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को मुख्यमार्ग के बीच में रख दिया और पास ही में पर्चे फेंक दिए थे। पर्चों में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि, यह युवक 15 जून को फरसबेड़ा और कोडतामरका में हुई मुठभेड़ का जिम्मेदार है इसलिए उसे मौत की सजा दी है।

दरअसल, एनकाउंटर के बाद नक्सली मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। पिछले 5 महीनों में नक्सलियों ने आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या कर दी जबकि 30-40 परिवारों को गांव से बेदखल कर दिया है। 15 जून को फरसबेड़ा और कोडतामरका में मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी है।

पुलिस ने बरामद किया शव

बताया जा रहा है कि, युवक सन्नू उसेंडी (30), पिता डोगे उसेंडी नेलांगुर थाना कोहकमेता के अंतर्गत बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर में रहता था। नक्सलियों ने उसकी हत्या कर रविवार की रात शव को बटुमपारा चौक ओरछा में रखकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस शव को थाने लाकर आगे कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story