नक्सली की मौत से पहले मां ने की थी अपील : वीडियो अब आया सामने, मुख्यधारा में वापसी की कही थी बात

most wanted Naxalite Damodar, Mothers video viral, Bijapur news, naxal news, chhattisgarh news 
X
नक्सली कमांडर दामोदर और उसकी मां
मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदर की मौत के बाद उसकी मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे से मुख्यधारा में वापस आने की अपील कर रही हैं। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदर की मां का एक वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में वह तेलगू में अपने बेटे से कह रही हैं कि यहां की पुलिस या सरकार तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। तुम आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाओ। नक्सली कमांडर दामोदर की मौत के बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि, बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। शनिवार को नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। मारे गए 6 नक्सलियों का शव ले जाने में वे कामयाब रहे।

मुख्यधारा में लौट आओ बेटा- दामोदर की मां

वहीं दामोदर की मौत के बाद उसकी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह तेलगू में कह रही हैं कि, "मैं तुम्हें भरोसा दिलाती हूं कि, यहां की पुलिस या सरकार आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी, आंदोलन छोड़कर जीवन की मुख्यधारा में शामिल हो जाइए।"

इसे भी पढ़ें : 12 नहीं, मारे गए 18 नक्सली : 50 लाख का ईनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी ढेर, 6 शव ले भागे साथी

50 लाख का ईनामी था नक्सल कमांडर दामोदर

बता दें कि, मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ था। वह लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा। उसपर 50 लाख का ईनाम भी घोषित था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story