नवीन जिंदल पर बयान से मचा बवाल : डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा- उन्हें माफी मांगनी चाहिए

Dr.Choleshwar Chandrakar
X
Dr.Choleshwar Chandrakar
डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने इस बायन का विरोध करते हुए कहा कि, आचारसंहिता के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

रायपुर- राजनांदगांव में एक सभा के दौरान डॉ. चरणदास महंत ने कहा था कि, नवीन जिंदल जैसे नेताओं को जूता मारना चाहिए। इसी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस से BJP में आए नेता डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने इस बायन का विरोध करते हुए कहा कि, आचारसंहिता के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, माफी नहीं मांगेंने तो इसी तरह विरोध किया जाएगा। डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने डॉ. महंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जिंदल के सहयोग से राजनीति कर रहे हैं।

पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान- डॉ. महंत

आपको बता दें, राजनांदगांव में सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि, उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। ऐसा भूपेश बघेल कर सकते हैं या फिर देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जीताकर दिल्ली भेजना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story