कांग्रेस नेता की हत्या : सड़क किनारे पड़ी मिली लहूलुहान लाश, पास ही पड़ा मिला धारदार हथियार

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
सारंगढ़ के ग्राम सिंगापुर मोड़ पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। 

देवराज दीपक-सारंगढ़। सारंगढ़ के ग्राम सिंगापुर मोड़ पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटनास्थल से फरसीनुमा धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिंगापुर मोड़ पर मिली लाश ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला के कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की है। आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बरमकेला पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, मृतक हरिराम पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला का कार्यकारिणी सदस्य था। वह किसी काम से बरमकेला आया हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story