नगर निगमो में होगा भाजपा का सम्मेलन : सीएम साय होंगे सभी सम्मेलनों में शामिल, बनेगी प्रचार-प्रसार की रणनीति

campaigning, BJP conference, municipal-body-elections, chhattisgarh news 
X
सम्मेलनों में शामिल होंगे सीएम
नामांकन के बाद अब प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। रायपुर के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी का सम्मेलन होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी का सम्मेलन होगा। सम्मेलन में सीएम और मंत्री शामिल होंगे। इसके जरिए पर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों को भी जुटाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी आम सभाएँ होंगी। मंत्री, विधायक, संगठन के शीर्ष नेता सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

3 फरवरी के बाद जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

वहीं रायपुर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 3 फरवरी के बाद बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होगा। कल सुझाव के लिए आखरी तारीख है। अब तक ईमेल, व्हाट्सएप से मिले 5 हज़ार से ज्यादा सुझाव मिले हैं। हर वर्ग के लोग सुझाव दे रहे हैं। सड़क, साफ-सफाई, ड्रेनेज, ट्रैफिक, जल आपूर्ति जैसी समस्या दूर करने के सुझाव मिले हैं। इसके अलावा रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के भी सुझाव मिले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story