निकाय चुनाव : 123 केंद्रों पर वोटिंग जारी, कलेक्टर- एसपी ने की वोटिंग करने की अपील

people voting
X
मतदान करते हुए लोग
लोरमी जिले में 123 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जहां सुबह से ही सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने पहुंचकर सेल्फी बूथ में सेल्फी खिंचवाई और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। 

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी जिले में 123 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जहां सुबह से ही सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव स्कूल के मतदान केंद्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पहुंचकर सेल्फी बूथ में सेल्फी खिंचवाई और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सभी मतदान केदो में वृद्ध सहित विकलांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा की गई है. ताकि, उन्हें मतदान करने में कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े। अब तक आकंड़े के अनुसार जिले में 33 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका है।

कलेक्टर ने लोगों से की मतदान करने की अपील

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, वे अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है।

लोगों को मतदान के लिए करें प्रेरित- एसपी

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि, हर एक वोट कीमती है और यह राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। लोकतंत्र की सफलता जनता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि, वे अपने परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो।

नए वोटरों में खुशी की लहर

वह इस बार लोरमी नगर पालिका में 15220 मतदाता हैं जो पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। जहां अब तक 35% मतदान हो चुका है।वहीं इसको लेकर नए मतदाता नेहा बंजारे ने बताया कि, इस बार उन्हें उन्होंने पहले बार मतदान किया है जिससे उन्हें खुशी हो रही है और विकास के मुद्दे को लेकर उन्होंने मतदान किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story