सांसद बघेल का सीएम को पत्र : लिखा-कर्मचारियों के DA एरियर्स मसला शीघ्र सुलझाया जाए 

MP Vijay Baghel,  letter, CM Vishnudev Sai
X
सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद विजय बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने कर्मचारियों का DA बढाने और एरियर्स भुगतान का जिक्र किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। पत्र में श्री बघेल ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के DA, लंबित एरियर्स भुगतान के मुद्दों का निराकरण करने की मांग की है।

यहां देखें पत्र

उल्लेखनीय है कि, दुर्ग सांसद ने हाल ही में उनसे मिले कर्मचारियों को भी इस बाबत आश्वासन दिया था। अब उसी को लेकर बघेल ने सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में सांसद ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी लागू है। शासन स्तर पर विचार नहीं करना बेहद चिंताजनक और दुख का विषय है। उन्होंने और क्या लिखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story