दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ी : ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी की मौत, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया था अस्पताल

Raod Accident
X
स्वास्थ्यकर्मी की सड़क हादसे में मौत
लोरमी में दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई, सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है।

प्रेम सोमवंशी/कोटा- छत्तीसगढ़ के लोरमी में दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई, सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोटा थाना की डायल 112 में कॉल किया और तत्काल प्रभाव से गंभीर रूप से घायल हरि सिंह राजपूत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

दरअसल, 45 साल के हरि सिंह राजपूत स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर थे। सड़क दुर्घटना से पहले हर रोज की तरह वे उपस्वास्थ्य केन्द्र मटसगरा के लिए जा रहे थे। जब वे कोटा-लोरमी मार्ग के पुष्कर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रही देव शंकर राजपूत की मोटरसाइकिल के साथ भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

डाक्टरों ने मृत घोषित किया

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने कोटा थाना की डायल 112 को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही डायल 112 घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हरि सिंह राजपूत को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के दौरान हरि सिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल कोटा पुलिस से शव का पंचनामा करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story