बदमाशों के हौसले बुलंद : धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार को दी धमकी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

accused arrested
X
गिरफ्तार आरोपी
तिल्दा नेवरा में धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार के साथ झगड़ा करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में धान संग्रहण केंद्र के चौकीदार के साथ झगड़ा करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजीव लोचन शुक्ला ने शिकायत दर्ज करवाई कि, धान संग्रहण केंद्र कोहका भाठा में असामाजिक तत्वों ने चौकीदार के साथ झगड़ा किया। विवाद इतना बढ़ा कि, वे मारपीट पर उतारू हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई।

सभी आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने कुलेश्वर निषाद (20), पिता जेठू राम, राहुल धीवर (20), पिता बिरझू, ओंकार निषाद (19), पिता देवा राम, रूपेंद्र निषाद (27), पिता परदेशी को थाना बुलाया गया। वहां पर पुलिस के सामने ही वे विवाद करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने तुरंत चारों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जिसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story