सूदखोरों के हौसले बुलंद :ब्याज के पैसों के लिए अधेड़ को पीट-पीटकर अधमरा किया, फिर भी बेखाैफ घूम रहे

Interest Rate Not Given
X
दो युवकों ने ब्याज नहीं देने पर पीटा...इलजा जारी
गीदम नगर में सूदखोरों का बोल-बोला चरम पर है। छह दिन पहले दो युवकों ने ब्याज के पैसे के लिए एक अधेड़ को बेहोश होने तक पीटा।

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित गीदम नगर में सूदखोरों का बोल-बोला चरम पर है। छह दिन पहले दो युवकों ने ब्याज के पैसे के लिए एक अधेड़ को बेहोश होने तक पीटा। इतना ही नहीं पीडि़त की बात माने तो गमछा से उसके गले को भी दबाया गया। आस-पास के लोगों ने जब शोरगुल किया तो छोड़ कर भाग निकले। इधर, पीडि़त ने गीदम थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। फिलहाल, पीड़ित तीन दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

28 हजार रुपए का लिया था उधार

गीदम नगर के वार्ड क्रमांक 14 के रहने वाले अनुज गुप्ता ने संजय गुप्ता से तकरीबन 6 माह पहले 28 हजार रुपए उधार लिया था। इस पैसे को तय समय से पहले अनुज ने संजय को पैसा वापस भी कर दिया। कुछ दिन बीतने के बाद संजय गुप्ता ब्याज का पैसा मांगने लगा। यह ब्याज एक या दो प्रतिशत नहीं सीधा 10 प्रतिशत का है। अनुज ने कहा कि, वह इतना ब्याज का पैसा नहीं दे पाएगा। इसके बाद संजय ने अनुज के साथ गाली-गलौज की और जान से मार देने की धमकी दी। 15 जून को अपने घर से कुछ दूर पर अनुज बैठा हुआ था। उसी दौरान संजय और गोलू आए और सीधा मारपीट शरू कर दी।

लात-घुसों से पीटा

पहले दोनों आरोपियों ने लात-घुसों से पीटा था। इसके बाद अनुज के गले को अगौछे से लपेट कर दबाने का प्रयास किया। ये तो शुक्र है कि, मोहल्ले के लोगों ने हल्ला मचाय तो दोनों ने उसकी छाती पर लात मारी और भाग निकले। पीडि़त ने थाना गीदम में लिखित में आवेदन दिया है। बावजूद इसके दोनों आरोपी फरार है।

आदतन अपराधी है दोनों

गीदम थाना में पहले भी गोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं संजय को पुलिस करीब एक साल पहले कॉरेक्स की दर्जनों बॉटल के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में संजय का दोस्त गोलू भी शामिल था, लेकिन बच निकला था। नगरवासी कहते है कि, वाकई में ये दोनों शहर मे गंदगी फैलाकर रखे हुए हैं।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी

पीडि़त अस्पताल में भर्ती है। उसकी मडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुराना रिकॉर्ड अपराध किया गया है। लेकिन इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिली है। हालांकि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story