मकान में लगी भीषण आग : फंसे मां-बेटे को बाहर निकाला, इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

photo of incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
बिलासपुर जिले में कतियापारा के शिखा वाटिका के पास एक रिहायशी मकान में रविवार देर शाम आग लग गई। आगजनी में मां-बेटा झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। 

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कतियापारा के शिखा वाटिका के पास एक रिहायशी मकान में रविवार देर शाम आग लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घर में फंसे महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के कतियापारा में रविवार देर शाम एक रिहायशी मकान में आग लग गई। आगजनी से आसपास भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस दौरान मकान के अंदर फंसी महिला नम्रता कश्यप और 5 साल का बेटा अर्थ कश्यप का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। अफरा-तफरी में दोनों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Police reached the spot
मौके पर पहुंची पुलिस

तार पिन तेल के कारण घर में फैली आग

घटना की शुरुआती जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि, मकान मालिक रोमी कश्यप ने थिनर बनाने के लिए घर में तार पिन तेल रखा था। इस वजह से ही आग तेजी से फैल गई और मां-बेटे झुलस गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story