आदमखोर भालू पिंजरे में कैद : वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा 

Bear in the custody of forest department
X
वन विभाग की गिरफ्त में भालू
मरवाही में ग्रामीणों की जान लेने वाले भालू को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिल गई है। कानन पेंडारी रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से भालू को बेहोश कर उस पर काबू पाया गया।

आकाश पवार- मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही में ग्रामीणों की जान लेने वाले भालू को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिल गई है। कानन पेंडारी रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से भालू को बेहोश कर उस पर काबू पाया गया। जहां उसे पिंजड़े में बंद कर ले जाया गया। इसका एक वीडियो भी निकलकर सामने आया है, जिसमें भालू के सिर में गंभीर चोट का निशान भी देखा जा रहा है।

दरसअल, पिछले कई दिनों से यह नर भालू क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना था, जो लगातार बच्चों और बड़ों को अपना शिकार बना रहा था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। वहीं वन विभाग के द्वारा मुनादी करवा कर ग्रामीणों को भालुओं से दूर रहने की अपील की गई जा रही थी। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लोगों को भालू के हमले से बचाने के लिए कर्मचारियों की तैनाती वन विभाग की टीम में साथ की गई थी। आखिरकार भालू के गिरफ्त में आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

इसे पढ़े.... दिल्ली जाएंगे सीएम साय : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ करेंगे मुलाकात, राष्ट्रीय राजमार्गों के प्रगति की करेंगे समीक्षा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story