रेणुका V/S गुलाब : विधायक ने बांटी हेलमेट, कमरो बोले- नियमों पर पहले स्वयं अमल करें, फिर दूसरों को दें सीख 

Former MLA Gulab Kamro took a dig at MLA Renuka Singh
X
विधायक रेणुका सिंह पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने बीजेपी विधायक रेणुका सिंह के हेलमेट वितरण करने पर फेसबुक पोस्ट कर तंज कसा है। उन्होंने खुद अमल करने की सलाह दे डाली। 

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने खोंगापानी नगर पंचायत में एक कार्यक्रम में वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया था। सोशल मिडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि, हेलमेट है दुपहिया का गहना। आज खोंगापानी प्रवास के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भेंटकर, उन्हें गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट उपयोग करने के लिए संकल्प दिलाई। इस पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने पोस्ट कर तंज कसा है।

पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज

विधायक रेणुका सिंह की पोस्ट के कुछ देर बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया में विधायक रेणुका सिंह के वाहन में ब्लैक फ़िल्म लगी हुई वीडियो पोस्ट करते लिखा कि, आदरणीया बड़ी बहन दीदी रेणुका सिंह जी आज आपका सोशल मीडिया में एक पोस्ट देखकर आज मुझे एक चौपाई याद आ गई। उपदेश कुशल बहुतेरे। आपका छोटा भाई आपसे विनम्र आग्रह करता है कि, इस पर आप पहले स्वयं अमल करें। फिर दुसरो से वचन लें। दुसरो को सलाह देना आसान है, लेकिन खुद उस पर अमल करना बहुत मुश्किल होता है। ब्लैक फ़िल्म लगा यह वाहन दीदी का है।

हेलमेट बांटती हुई विधायक रेणुका सिंह
हेलमेट बांटती हुई विधायक रेणुका सिंह

इससे पहले भी कस चुके हैं तंज

आपको बता दे कि बीते एक सप्ताह से रेणुका सिंह और गुलाब कमरो में जुबानी जंग चरम पर है। गुलाब कमरो अपने हर पोस्ट पर विधायक रेणुका सिंह को काल्पनिक सीएम दीदी लिख रहे है, इसके जवाब में रेणुका सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि मुझसे जो उलझता है उसकी राजनीति ज्यादा दिन नहीं छल पाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story