कमरो पर भड़की विधायक रेणुका सिंह : बोलीं- मुझे उनके सीख की आवश्यकता नहीं, मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर पाते 

MLA Renuka Singh
X
विधायक रेणुका सिंह
पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने पोस्ट जारी कर विधायक रेणुका सिंह आग बबूला हो गई और कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की आवश्यकता नहीं है। मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते हैं। 

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के भरतपुर- सोनहत के पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने विधायक रेणुका सिंह के लापता होने का पोस्टर जारी करते उन्हें काल्पनिक सीएम दीदी कहा था। जिसके बाद भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह आग बबूला हो गई और कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की आवश्यकता नहीं है। लापता विधायक बोलने पर रेणुका सिंह इतना भड़क गई कि, उन्होंने गुस्से में यहां तक कह डाला कि, मुझसे उलझने वाले ज्यादा दिन तक राजनीति नहीं कर पाते हैं।

कमरो बोले- मैं ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता

456

विधायक रेणुका सिंह के बयान के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने फिर से सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि, आदरणीया बड़ी बहन काल्पनिक सीएम जी आपका छोटा भाई ऐसी गीदड़ भभकियों से नहीं डरता है। दीदी आपसे उलझने वाली बात ही नहीं है। आप से बार- बार आपका छोटा भाई यही निवेदन कर रहा है कि कुछ तो क्षेत्र का भला कीजिए। दीदी आपके छोटे भाई का पता और परिवार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र था और रहेगा। पता तो आपका बदला है।

इसे भी पढ़ें... विद्युत आपूर्ति की समस्या होगी खत्म : विधायक रेणुका सिंह के प्रयासों से सिद्ध बाबा मंदिर में लगेगा 3 फेस कनेक्शन

कमरो ने पोस्टर शेयर कर बताया था लापता

उल्लेखनीय है कि, भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया पर रेणुका सिंह को लापता विधायक बताते हुए काल्पनिक सीएम दीदी क्षेत्र वासियों के लिए कुछ पहल कीजिए, लिखते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिस पर विधायक रेणुका सिंह ने गुलाब कमरों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे गुलाब कमरों की सीख की जरूरत नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story