महंत राम सुंदर दास को मिला निमंत्रण : बोले- यह मेरा सौभाग्य, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दूधाधारी मठ में होगा भव्य आयोजन

Dudhadhari Math
X
दूधाधारी मठ में अयोध्या की तरह भव्य आयोजन होने वाला है...
दूधाधारी मठ में भी अयोध्या की तरह भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मठ पर पहुंच गया है।

रायपुर- भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है। इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन अयोध्या में होगा, जिसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई है। इसी दिन दूधाधारी मठ में भी अयोध्या की तरह भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मठ पर पहुंच गया है। मठ के महंत राजेश्री रामसुंदर दास को यह आमंत्रण मिला है।

आमंत्रण मिलना हमारा सौभाग्य- महंत

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का आमंत्रण मिलने पर महंत रामसुंदर दास ने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि, हमें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है। साथ ही कहा कि, 22 जनवरी को दूधाधारी मठ में रामनवमी जैसा आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रभु राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। भव्य पूजा अर्चना समेत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

धर्म को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए...

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण कांग्रेस ने ठुकरा दिया था। इस मसले को लेकर महंत रामसुंदर दास ने कहा कि, राजनीति में धर्म नितांत आवश्यक है। धर्म में राजनीति नहीं होना चाहिए, हमारे पुर्वजों ने जो सपना देखा, आज वह पूरा हो रहा है। निमंत्रण मिले या नहीं, हर किसी को दर्शन करने के लिए जाना चाहिए। हर किसी को उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त करना चाहिए, रामलला सरकार टेंट से भव्य मंदिर में जा रहे हैं। इस क्षण का हर किसी को स्वागत करना चाहिए।

32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के होंगे दर्शन...

रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को 32 सीढ़ियां चढ़नी होगी। इसके बाद ही भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर करने के लिए पहुंच सकते हैं। हालांकि दिव्यांजनों के लिए राम मंदिर के पश्चिमी भाग की तरफ लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story