Loksabha election 2024: बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप

BJP candidate Saroj Pandey
X
बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कोरबा लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस भेजा है। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। 

मनेंद्रगढ़। देश के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। अब 7 मई तो तीसरे चरण का मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 सीटों में मतदान होगा। इससे पहले सहायक रिट्रनिंग ऑफिसर ने कोरबा लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस भेजा है।

बता दें कि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सरोज पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी। उनका आरोप था कि, धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनैतिक प्रचार किया जा रहा है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके बाद सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने सरोज पांडेय को नोटिस भेजा है।

पं.धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल हुई थी सरोज पांडेय

उल्लेखनीय है कि, 26 अप्रैल को चिरमिरी में पं.धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस आयोजन में कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय भी शामिल हुई थी। बताया जा रहा है कि, इसी दौरान सरोज पांडेय ने धार्मिक आयोजन में राजनीतिक प्रचार किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story