Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर विधानसभा के सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी

Chhattisgarh State Election Commission
X
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि किसी जिले में प्रशासन ने किसी एक विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर चुनाव कराने का सारा काम महिलाओं को सौंपा। 

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी रायपुर जिले के विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर के सभी पोलिंग बूथों में मतदान कराने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर उत्तर के 201 पोलिंग बूथों पर मतदान पर्ची चेक करना, उंगली में स्याही लगाना, रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना से लेकर वोटिंग करवाने तक का सारा काम महिलाओं ने किया था। यहां तक कि पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबल ड्यूटी में भी महिलाओं को ही तैनात किया गया था।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि किसी जिले में प्रशासन ने किसी एक विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर चुनाव कराने का सारा काम महिलाओं को सौंपा। प्रशासन की इस पहल की निर्वाचन आयोग ने भी प्रशंसा की थी। विधानसभा चुनाव में मिली इस सफलता को देखते हुए प्रशासन ने अब लोकसभा में भी रायपुर उत्तर विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों को पुनः महिलाओं को सौंपने का मन बना लिया है।

दो पोलिंग बूथ बढ़े

विधानसभा चुनाव 2023 में रायपुर उत्तर में 201 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा में सहायक पोलिंग बूथ के रूप में दो बूथ बढ़ाए गए हैं। इस तरह अब विधानसभा 50 में पोलिंग बूथों की संख्या बढ़कर 203 पहुंच गई है।

महिलाओं को मिलेगी पूरी सुविधा

विधानसभा चुनाव के दौरान रायपुर उत्तर के 201 पोलिंग बूथों पर 8 सौ से अधिक महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें 2 सौ से अधिक पीठासीन अधिकारी एवं 6 सौ से अधिक मतदान अधिकारी थीं। लोकसभा चुनाव दो पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं, जिससे इस बार पीठासीन और मतदान अधिकारियों की संख्या भी बढ़ेगी। पोलिंग बूथों में महिलाओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा, ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। विदित हो कि राज्य में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होना है। रायपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव तीसरे चरण में होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन की संवीक्षा 20 को एवं वापसी 22 अप्रैल तक होगी। मतदान 7 मई को होगा।

लोकसभा में भी महिलाओं को जिम्मेदारी

जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांदे ने बताया कि, विधानसभा चुनाव में सफलता मिली थी। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर के पोलिंग बूथों में मतदान कराने की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story