लोहारीडीह कांड : शिवप्रसाद साहू की लाश का होगा दोबारा पोस्टमार्टम, परिजनों की मौजूदगी में कब्र से निकाला जाएगा शव 

LohriDih murder case, CG High Court, Shiv Prasad Sahu dead body, postmortem
X
Loharidih incident
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे कवर्धा जिले के गांव लोहारीडीह में एक हत्या के बाद बड़ा बवाल मच गया था। शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद गांव में आक्रोश फैल गया था।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहरीडीह कांड को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आया है। इस कांड में जान गंवाने वाले शिवप्रसाद साहू की लाश कब्र से खोदकर निकाली जाएगी और दोबारा मोस्टमार्टम होगा। जबलपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की डिवीजन बेंच ने कहा है कि, शिवप्रसाद साहू की लाश परिजनों की मौजूदगी में कब्र से खोदकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से दोबारा पोस्ट मार्टम कराई जाए। उन्होंने पीएम रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।

राज्य शासन की रिपोर्ट से कोर्ट नाराज

उल्लेखनीय है कि, कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में इस हत्याकांड के बाद बड़ा बवाल मच गया था। इसी मामले में मृतक शिवप्रसाद साहू की बेटी की याचिका पर डिवीजन बेंच में राज्य शासन की ओर से पेश रिपोर्ट में शुरुआती जांच पड़ताल में गलती होना स्वीकार किया गया। अपने जवाब में राज्य शासन ने कहा कि, घटना के बाद जिस तरह परिस्थितियां बन रही थीं उसे देखते हुए शार्ट पीएम कराया गया था। उसी रिपोर्ट के आधार पर शिवप्रसाद साहू के शव को उसकी बेटी को सौंप दिया गया था।

इसे भी पढ़ें...लोहारीडीह कांड की होगी SIT जांच : एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेत‍ृत्व में सात सदस्यीय टीम बनाई गई

परिजनों की मौजूदगी में निकाला जाएगा शव

राज्य शासन की इस रिपोर्ट पर डिवीजन बेंच ने नाराजगी जताते हुए कब्र खोदकर शव को निकालने और दोबारा पोस्ट मार्टम कराने का निर्देश दिया। इससे पहले इस मामले को सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था। सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में याचिका दायर की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story