शहर में आ धमका तेंदुआ : आम के पेड़ पर चढ़ा, रेस्क्यू के लिए पहुंचा वन अमला

leopard climbing a tree
X
पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
भानुप्रतापपुर में एक तेंदुआ नगर के बीच आ पहुंचा। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फिरोज खान- भानुप्रतापपुत। भानुप्रतापपुर में एक तेंदुआ नगर के बीच आ पहुंचा। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, एक तेंदुआ बस स्टैंड के आगे गली में खम्मन लाल निषाद के घर के आंगन में लगे आम के पेड़ पर चढ़ा हुआ है। किसी भी समय वह हमला कर सकता है इस बात से आसपास के लोग दहशत में हैं। वन अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास एक तेंदुआ आम के पेड़ पर चढ़ गया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं तेंदुए को देखने के लिए भीड़ भी उमड़ पड़ी है। सूचना के बाद वन अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। डीएफओ डीपी साहू ने बताया कि, कांकेर से विशेषज्ञों की टीम निकल चुकी है। विशेषज्ञ अपने तरीके से तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास करेंगे। वहीं पुलिस लोगों को दूर रखने की कोशिश में जुटी हुई है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story