गर्लफ्रेंड को गले लगाते देखना साबित हुआ जानलेवा : आशिक आवारा ने नाबालिग का रेत डाला गला, झाड़ियों में फेंक दिया शव

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कोरिया जिले के चम्पाझर ग्राम में एक बच्चे की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रविकांत सिंह राजपूत- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चम्पाझर ग्राम में एक बच्चे की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड गले मिल रहे थे, जिसे 7वीं के छात्र ने देख लिया। वह गांववालों को बता देने की बात कह रहा था, जिससे नाराज युवक ने चाकू से छात्र का गला काट दिया।

उल्लेखनीय है कि, 20 नवंबर को पटना थाना में एक नाबालिग बालक की गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद 23 नवंबर को घुटरी टोला जंगल में नाबालिक बालक का मृत शव मिला। इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ आरोपी महेश प्रजापति 15 दिन पहले अपने दादा-दादी के घर चंपाझर आया था। उसका प्रेम संबंध गांव की एक युवती से था।

आरोपी ने गला रेतकर की अमन की हत्या

एक दिन आरोपी महेश प्रजापति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। वह गांव के ही पुलिस के पास अपनी गर्लफ्रेंड के गले मिल रहा था। इस दौरान छात्र अमन की दोनों पर नजर पड़ गई। इसके बाद छात्र ने आरोपी महेश प्रजापति को कहा कि, वह उसके घर में प्रेम संबंध के बारे में बता देगा। छात्र अमन की इस धमकी से आरोपी महेश प्रजापति डर गया। उसने अमन सिंह को नहीं बताने के लिए कई बार मना किया, लेकिन अमन नहीं माना। जिसके बाद उसने गला रेतकर अमन की हत्या कर दी और लाश को फेंक दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story