कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का अपहरण : अधमरी हालत में फेंका, मां बोली- रेप हुआ, पुलिस ने कहा- करंट से मौत की आशंका

Bhilai News, Kanya Bhojan, Chhattisagrh News In Hindi, Durg district, Kidnapping
X
मोहन नगर थाना
दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए  निकली एक 6 साल की बच्ची का अपहरण  हो गया। रविवार दोपहर को  कार में अधमरी हालत में मिली।

भिलाई। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन जब पूरा देश रामनवमी मना रहा था, जगह-जगह छोटी कन्याओं को माता स्वरूप मानकर पूजा जा रहा था, उसी दौरान दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना अंतर्गत एक 6 साल की बच्ची के अपहरण से सनसनी फैल गई। कार सवार युवक बच्ची को उठा ले गए। दोपहर में इन युवकों ने उसे अधमरी हालत में घर के सामने फेंक दिया। घायल बच्ची ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। देर रात मोहन नगर थाने में बजरंग दल और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि, बच्ची कन्या भोज के लिए सुबह करीब 9 बजे घर से निकली थी। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे काले रंग कार में तीन युवकों ने उसका अपहरण कर साथ ले गए। दोपहर करीब 2 बजे तक बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू हुई। शाम करीब साढ़े 6 बजे बच्ची घायल अवस्था में घर के पास कार में मिली। उसके शरीर में कई जगहों पर चोटों के निशान थे। चेहरा झुलसा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ें... कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर : मासूम बच्ची घायल, आक्रोशित भीड़ ने कार ड्राइवर की कर दी जमकर पिटाई

बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करीब घंटेभर बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची की मां ने रेप का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने बच्ची से अनाचार होने की घटना से इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची संभवतः करेंट से झुलसी है। पूरा मामला संदिग्ध है। फिलहाल जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बच्ची के चेहरे में कई जगहों पर जलने की निशान है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

मां बोली-बच्ची से हुआ रेप

इधर, बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि, उसकी बेटी के साथ रेप हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बच्ची के शरीर पर कई जगह निशान हैं। जिस हालत में बच्ची को कार से बाहर फेंका गया, ऐसे में रेप होने की आशंका है।

लापता बच्ची की लाश मिली है

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि, लापता बच्ची की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया करेंट से मौत की आशंका है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story