नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब : भाजपा प्रत्याशी विधायक अनुज शर्मा के साथ पहुंचे फार्म भरवाने

Kharora, BJP President post, BJP Councilor post, Nomination filed, MLA Anuj Sharma
X
खरोरा में अध्यक्ष और पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पार्षद पदों के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन भरा।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बाजे-गाजे और विशाल जनसमूह के साथ इस रैली में शिरकत कर प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया।

खरोरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों की रैली में शामिल हो अधिकारियों के समक्ष नामांकन जमा किया। इस दौरान अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती सुनिता अनिल सोनी, सहित क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

अध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार मैदान में

ख़ास बात ये रही कि, नगर पंचायत खरोरा से अध्यक्ष पद के लिए कुल पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जिसमें से दो राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी से सुनीता सोनी और कांग्रेस पार्टी से मोना बब्लू भाटिया के नामांकन के अलावा तीन निर्दलियों ने अब तक फ़ॉर्म भरा है। वहीं पूरे वार्ड में पार्षद पदों के लिए लगभग 50 की संख्या में नामांकन जमा हुए हैं। इनमें सबसे ज़्यादा वार्ड क्रमांक सात में पाँच लोगों ने नामांकन भरा।

BJP President and Councilor post Nomination filed

कांग्रेस के एक वार्ड प्रत्याशी ने फार्म ही नहीं भरा

वहीं एक ख़ास ख़बर यह भी है कि, वार्ड क्रमांक नौ में कांग्रेस के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी चंदन गुप्ता ने फार्म भरा ही नहीं। इसलिए वार्ड क्रमांक 9 में भाजपा प्रत्याशी सौमित्र सेन और निर्दलीय प्रत्याशी भारत के बीच सीधी टक्कर होगी। वैसे ही वार्ड क्रमांक 15 में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। इस बात को बताना भी लाज़मी होगा जिस प्रकार से राजनीतिक उहापोह के बाद निशा अरविंद देवांगन के द्वारा अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए आज फ़ॉर्म भरा गया तो कुछ राजनीतिज्ञों का यह भी कहना है कि, वक़्त पड़ा तो दोनों राष्ट्रीय पार्टी को साइट कर दोनों निर्यात ऋण निर्दलीय पार्टियों के बीच में सीधा टक्कर होने पर भी कोई आश्चर्य नहीं है।

टिकट वितरण में नहीं की गई ज्यादा माथापच्ची

कुछ राजनीतिज्ञों का कहना है कि भाजपा एवं कांग्रेस में टिकट चयन के लिए बहुत ज़्यादा माथापच्ची नहीं किया गया। इसी के परिणाम हैं कि कुछ वार्डों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सुधार किया गया। अब देखना इस बात को लेकर है कि, इसका फ़ॉर्म स्टैंड रहता है और कौन फ़ार्म उठाता है। 31 तारीख़ के बाद ही इसका निर्णय हो पाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story