प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग :छात्र-छात्राओं ने दिया धरना, जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राचार्य को बचाने का आरोप  

Kawardha News, Students, Education Department , Chhattisagrh News In Hindi, School Dullapur
X
छात्र-छात्राओं ने दिया धरना
कवर्धा जिले के दुल्लापुर स्कूल के छात्रों ने प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग को लेकर धरना दे दिया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राचार्य को बचाने का आरोप लगाया है।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के दुल्लापुर स्कूल के छात्रों ने प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग को लेकर धरना दे दिया। शिकयात के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दे रहे है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राचार्य को बचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, कुछ दिन पहले पंडरिया विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर के छात्रों ने प्राचार्य की शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि, प्राचार्य मैडम बच्चों से टायलेट साफ कराती है।

VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन, गौहत्या के विरोध में भारी बवाल

वहीं 10 जनवरी को रायपुर में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोमिनपारा में गोमांस मिलने के बाद गौहत्या ने मामले में लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश है। इस दौरान मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें...शिक्षकों से परेशान विद्यार्थी : 50 से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- पढ़ाने की बजाय पूछते हैं गर्लफ्रेंड- बायफ्रेंड का नाम

दरअसल, प्रदर्शनकारी आजाद चौक थाने के टीआई को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। जिसके विरोध में सभी कलेक्टोरेट चौक पर करने पर बैठे हैं। वहीं चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिसके चलते पुलिस ने घड़ी चौक, कलेक्टोरेट के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ रहे हैं। चारों तरफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कार्यकर्ता कर रहे हैं।

शुक्रवार को पुलिस ने की थी छापेमारी

पुलिस की टीम ने गौ सेवकों के साथ संदिग्ध के घर में छापा मारा था। इस दौरान मोमिन पारा के घर में बड़ी मात्रा में ताजा गौ मांस बरामद हुआ था। मौके से गौ मांस, तराजू, मांस काटने का सामान, लड़की के बड़े टुकड़े और रस्सियां मिली थी। तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना इलाके का है।

इसे भी पढ़ें....गोकशी करने वालों को सीएम साय की चेतावनी : कहा- सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें

भारी मात्रा में मिली थी गौ मांस

हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस में छापा मार कर 226.6 किलो मांस जब्त किया था। वहीं इस दौरान पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के घर से भारी मात्रा में मांस के टुकड़े और अन्य सामान जब्त किए गए थे। छापे के दौरान पुलिस को खुर्शीद अली नाम के व्यक्ति की आईडी मिली थी।

हिन्दू संगठनों में आक्रोश

मामला सामने आने के बाद से ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं शुक्रवार की रात को संगठन के नाराज सदस्यों ने देर रात की सड़क जाम कर हंगामा किया था। जबकि आज संगठन के सभी सदस्य एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story