लाखों का कबाड़ जब्त : दो ट्रक और दो मेटाडोर में भरा था 43 टन अवैध कबाड़, चार आरोपी गिरफ्तार 

4 accused arrested
X
4 आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दो ट्रक और दो माजदा में भरकर 43 टन अवैध कबाड़ लेकर जा रहे थे।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दो ट्रक और दो माजदा में भरकर 43 टन अवैध कबाड़ लेकर जा रहे थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम थाना प्रभारी को मुखबीर से मिली कि, गेरवानी चौक और जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास 2 ट्रक और 2 माजदा वाहन में अवैध कबाड़ लेकर जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और चारों वाहनों से 43 टन लोहा- टीना का कबाड़ जब्त कर लिया। जिसकी कीमत 9,46,000 रूपये बताई जा रही है। पहले तो आरोपी पुलिस से ही बहस करने लगे बाद में पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने वाहन समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जब्त चारों वाहन
जब्त चारों वाहन

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं-

1. कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय बांकेलाल चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

2. अरविंद यादव पिता भोरित यादव उम्र 40 साल निवासी सुल्तानी पंडुल थाना परसविधा जिला जहानाबाद (बिहार)

3. सुभाष शर्मा पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बरगढ़ थाना जिला बरगढ़ हाल मुकाम गढ़उमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़

4. गुड्डू गोस्वामी पिता स्वर्गीय इंद्रदेव गोस्वामी 32 साल निवासी लोहार सिंह थाना पिपराटांड थाना पलामू (झारखंड)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story