जर्जर पड़ा भवन : उधारी की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है सीएमएचओ- जेडी कार्यालय, टपकता है बारिश का पानी 

a dilapidated building
X
जर्जर पड़ा भवन
जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग का सीएमएचओ कार्यालय वर्षों से उधारी के भवन में संचालित हो रहा है, जो कि, जर्जर हालत में है। भवन जर्जर होने के चलते बारिश के दौरान बारिश का पानी कार्यालय के अंदर पहुंच रहा है। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग का सीएमएचओ कार्यालय वर्षों से उधारी के भवन में संचालित हो रहा है, जो कि, जर्जर हालत में है। अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अब तक सीएमएचओ की ओर से मुख्यालय को नए कार्यालय भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को नहीं भेजा है। वहीं भवन जर्जर होने के चलते बारिश के दौरान बारिश का पानी कार्यालय के अंदर पहुंच रहा है। भवन का मरम्मत नहीं कराया गया है। इसके अलावा विभाग के संयुक्त कार्यालय वर्तमान में शहर के महारानी अस्पताल के पीछे बने आवासीय भवन चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, कुछ माह पूर्व सीएमएचओ के उधारी भवन के ऊपर स्थित भवन में चल रहा था। लेकिन जर्जर भवन का मरम्मत नहीं होने के चलते संयुक्त संचालक कार्यालय आवासीय भवन में शिफ्ट किया गया है। आवासीय भवन में कार्यालय होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी किराए में हैं। साथ ही विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय वर्तमान में कंडम जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है। इस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें... अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता : कोरबा पश्चिम बना चैंपियन, उप विजेता रही बिलासपुर की टीम

मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव- स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. केके नाग ने इस संबंध बताया कि, जेडी कार्यालय भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद टेंडर कर भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story