अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता : कोरबा पश्चिम बना चैंपियन, उप विजेता रही बिलासपुर की टीम

winning team
X
कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा की टीम बनी विजेता
जगदलपुर में स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में टीम कोरबा पश्चिम विजेता और बिलासपुर टीम उप विजेता बनी।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम की टीम विजेता बनी। वहीं बिलासपुर टीम उप विजेता रही। इस दौरान विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया। स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया था। जिसमें प्रदेश के 9 टीमों ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी जगदलपुर, कोरबा पश्चिम, राजनांदगांव, मड़वा, रायपुर सेंट्रल, कोरबा पूर्व, बिलासपुर, दुर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए थे। समापन समारोह में विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह-शाम खेलना चाहिए, खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। हारने वाली टीम भी जीतने वाली टीम के बराबर की ही मानी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि, हारने वाली टीम और अधिक प्रयास करे ताकि अगले मुकाबले में विजय हासिल कर सके।

इसे भी पढ़ें.....न्याय के लिए भटक रहा पिता : छात्रवास की दीवार से गिरकर बेटी की हुई मौत

Runner-up team
बिलासपुर की टीम रही उप विजेता

ये रहे मौजूद

विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने कहा कि, आगामी वर्ष कंपनी के अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसलिए फुटबॉल खिलाड़ी अभ्यास करें।जिससे जगदलपुर की टीम विजयी हो। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एसएस पांडव, कार्यपालन अभियंता सलीम खान, दिलीप कुमार सैनी, एसके ध्रुव, सहायक अभियंता नंदलाल कॉशी, पन्ना अहिरवार, एसआर भद्रे, अरविंद खोबरागड़े आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story