रायपुर की ईशा अग्रवाल मुंबई में सम्मानित, मलायका अरोड़ा ने दिया नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का 'एम्प्रेस' क्राउन अवार्ड

Isha Agrawal Empress Crown
X
Isha Agrawal Empress Crown
राजधानी रायपुर की ईशा अग्रवाल को नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का 'एम्प्रेस' क्राउन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मलायका अरोड़ा ने दिया।

रायपुर। एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने एम्प्रेस कैटेगरी में प्रतिष्ठित नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का खिताब जीता। यह ट्रॉफी एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री मलायका अरोड़ा ने उन्हें प्रदान की। ईशा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली हैं।

नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ। इसमें विभिन्न पृष्ठभूमियों से 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 'एम्प्रेस' श्रेणी में ईशा अग्रवाल विजेता बनीं। मुंबई में बसी छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली सिंगल मदर ईशा की यात्रा संघर्ष से भरी हुई है। उन्होंने रायपुर के डीपी लॉ कॉलेज से एलएलबी और सीवी रमन यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। 2018 में वह मुंबई आ गईं। इंस्टाग्राम पर उनको नारी फर्स्ट का विज्ञापन मिला था। उनकी बेटी ने उनको अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। पारिवारिक जिम्मेदारियों और काम के बीच संतुलन बनाते हुए ईशा डटी रहीं और साबित कर दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।

मुंबई के कॉर्डेला क्रूज पर मलायका अरोड़ा ने ईशा अग्रवाल को अवार्ड दिया

नारी फर्स्ट का ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट पारंपरिक मानदंडों को तोड़ते हुए और विविधता और सशक्तिकरण की शक्ति का जश्न मनाते हुए एक शानदार कॉर्डेला क्रूज पर संपन्न हुआ। संस्थापक एकता शर्मा और अंशु बुधराजा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी उम्र, ऊंचाई और वजन के प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए 130 प्रतियोगियों को शामिल करने वाली इस अभूतपूर्व प्रतियोगिता ने परिवर्तनकारी प्रशिक्षण प्रदान किया, जिसका समापन एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में हुआ। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप सोपानकर ने शो के निर्देशक के रूप में काम किया। यह आयोजन पूरे भारत में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, जो उन्हें अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story