अनुशासनहीनता :  राजिम कुंभ मेला ड्यूटी में भेजा गया आरक्षक शराब पीते हुए पाया गया, एसपी ने किया सस्पेंड

suspend
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजिम कुंभ मेले में ड्यूटी के टाइम पर शराब पीते हुए पाए गए आरक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस चौकी करहीबाजार में पदस्थ आरक्षक योगेन्द्र कुमार साहू की ड्यूटी राजिम कुंभ मेले में लगाई गई थी। आरक्षक मेले में ड्यूटी टाइम पर पान दुकान संचालक के घर शराब पीते हुए पाया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

abcd
suspension

मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक योगेन्द्र कुमार साहू बलौदाबाजार जिले के पुलिस चौकी करहीबाजार में पदस्थ है। उसकी ड्यूटी राजिम कुंभ मेले में लगाई गई थी। मुखबिर से मिली सूचना मिली कि, ग्राम लालपुर का बीरू रजक अपने पान दुकान में शराब बेच रहा है। जब टीम शराब विक्रेता के घर पहुंची तो वहां पर आरक्षक योगेन्द्र कुमार साहू शराब पीते हुए पाया गया।

लापरवाही के मामले में आरक्षक निलंबित

लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और ड्यूटी टाइम में शराब पीने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आरक्षक योगेन्द्र कुमार साहू, पुलिस चौकी करहीबाजार को निलंबित कर जांच का निर्देश दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story