इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह : गिरफ्तार आरोपी निकला IB कर्मचारी, प्लेन  में बम होने की झूठी सूचना दी थी 

Indigo flight bomb rumour
X
इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह फ़ैलाने वाला आरोपी IB कर्मचारी निकला
इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अफवाह फ़ैलाने वाला आरोपी IB कर्मचारी निकला। प्लेन में बम होने की झूठी खबर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

रायपुर। इंडिगो फ्लाइट में बम होनें की अफवाह मामले में नया मोड़ आ गया है। अफवाह फ़ैलाने वाला गिरफ्तार आरोपी आईबी का कर्मचारी निकला। 24 मई को मुम्बई से नागपुर तबादला हुआ था। पुलिस ने 14 नम्बर को गिरफ्तार अनिमेश मण्डल को बम की झूठी सूचना देने के आरोप में किया था। डिप्टी सेंट्रेल एंटेवयलीजेंस के पद पर पदस्थ है।

दरअसल, आईबी को मिली सूचना के बाद क्रु मेंम्बर को जानकारी दी थी। जानकारी देना IB कर्मचारी को महंगा पड़ गया। नागरिक सिविल विमान सुरक्षा विधि विरुद्ध कार्य दमन अधिन्यम के तहत गिरफ्तारी हुई है। रायपुर में इस श्रेणी के कोर्ट नहीं होनें से मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story