Satta Bazar: रायपुर में सट्टा लिखते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, पट्टी समेत इतना कैश जब्त

Both the accused are in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
रायपुर में सायबर सेल ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा बताया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सायबर सेल ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा बताया। यह घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जुआ और ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। इसी के तहत आज एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद वहां छापा मारकर 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया. ये दोनों सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से सट्टा- पट्टी, पेन, नगदी रकम 5100 रूपये जब्त किया गया।

इसे भी पढ़ें... सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने सट्टा लिखते 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 13 लाख कैश बरामद

रायगढ़ में 12 सटोरिये हुए थे गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ जिले के पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जहां पुलिस ने जिले के अलग - अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों के पास 13 लाख रूपए नगद,1 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 15 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिसकी कुल कीमत 15 लाख 71 हजार 7 सौ 80 रूपए बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story