अवैध रेत-गिट्टी परिवहन : खनिज विभाग ने 9 ट्रैक्टर और 2 हाईवा पकड़कर लगाया 2 लाख का जुर्माना

seized vehicles
X
जब्त वाहन
जिला पुलिस-प्रशासन और खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते 9 ट्रैक्टर रेत और 2 हाईवा गिट्टी जब्त किया है। 

जितेंद्र सोनी-जशपुर। जिला पुलिस-प्रशासन और खनिज विभाग को पिछले दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि, जशपुर जिले में अवैध तरीके से खनिज पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद पत्थलगांव क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन करते 9 ट्रैक्टर रेत और 2 हाईवा गिट्टी जब्त कर 2 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, खनिज पदार्थों का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी।

पिछले महीने धमतरी में की गई थी कार्रवाई

वहीं पिछले महीने धमतरी जिले में हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की गई थी। मेघा घाट, नारी से अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 जेसीबी और 4 हाइवा को जब्त किया था।

जब्त वाहनों को थाने लाया गया

दरअसल, सोमवार को गौण खनिज प्रभारी नायब तहसीलदार ज्योति सिंह को सूचना मिली कि, महानदी के मेघा घाट, नारी रेत खदान पर अवैध रूप से रेत परिवहन हो रहा है। इसके बाद देर रात दोनों जगहों पर दबिश देकर 2 जेसीबी और 4 हाइवा वाहन को जब्त कर मगरलोड, बिरेझर और करेली थाना में वाहनों को सौंपा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story