ट्रक में घुसा बड़ा अजगर : नो एंट्री में खड़ा था ट्रक, राहगीर बनाने लगे VIDEO

A huge python entered the truck
X
ट्रक में जा घुसा बड़ा अजगर
रायगढ़ में नो एंट्री में खड़े ट्रक में विशालकाय अजगर घुस गया। सर्प मित्र टीम ने सफल रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा। 

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अजब-गजब मामला सामने आया है। रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। वह करीब 9 फीट का है। राहगीरों ने सांप का वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। अजगर करीब 9 फीट का है। राहगीरों ने उसका वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी। सर्प मित्र टीम के विनितेश तिवारी और उनके साथियों ने सफल रेस्क्यू किया और अजगर को जंगल में छोड़ा।

पिछले साल अंडों में से अजगर के 13 बच्चे निकले थे

वहीं 23 जुलाई 2024 को रायगढ़ में ही अंडों में से अजगर के 13 बच्चे निकले। ये बच्चे कोतरलिया में रहने वाले गजानन साहू के यहां निकले थे। गजानन साहू के कुएं से 13 अजगर के बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम ने सांपों को बचाने की सफल कोशिश की।

कितने सांपों को किया रेस्क्यू

अजगर के बच्चों को वनकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। अब तक रायगढ़ में 2 महीने में 500 और 8 साल में 50 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story