सम्मान समारोह : चौहान समाज ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित, विधायक ने भवन निर्माण के लिए दिए 5 लाख रुपये 

सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक में चौहान समाज बरमकेला ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। विधायक ने भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की। 

Updated On 2025-04-02 17:26:00 IST
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक चौहान समाज बाहुल्य मानी जाती है। इस ब्लॉक के 96 ग्राम पंचायतों में 9 सरपंच, 4 जनपद सदस्य और 144 पंचों को सम्मानित किया गया। दरअसल, बरमकेला जनपद में अध्यक्ष पद पर डॉ. विद्या किशोर चौहान काबिज हैं, इससे चौहान समाज में काफी उत्साह है।

ऐसे में चौहान समाज ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ सदस्यों और नेताओं ने सभी को बधाई दी और उनके काम की सराहना की। इस अवसर पर समाज के नेताओं ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को समाज के हितों की रक्षा करने और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि

विधायक ने भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की 

यह कार्यक्रम चौहान समाज के सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें उन्हें अपने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ जुड़ने और उनके कार्यों की सराहना करने का मौका मिला। जिसमें मुख्य अतिथि चातुरी नन्द विधायक सरायपाली, विशिष्ट अतिथि उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ मौजूद रहीं। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने चौहान समाज से प्रेरित होकर चौहान समाज बरमकेला के लिए भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर अमल कर रहा चौहान समाज 

वहीं सरायपाली विधायक चतुरी नन्द ने उद्बोधन में कहा कि, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते में हमारा समाज चल रहा है। आज उसी का नतीजा है जिससे हमारे नारी शक्तियों को सम्मान मिल रहा है। बाबा साहेब की देन है कि, आज हमारे समाज के महिलाएं पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष और विधायक तक सफर कर पाईं हैं। चातुरी नन्द के उद्बोधन से पूरे चौहान समाज गद गद हो उठे। 

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य रूप से बिषिकेशन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, कमल चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुभाष चौहान सलाहकार, गोपाल बाघे जिला कार्यकारी अध्यक्ष, संकीर्तन नन्द ब्लॉक सचिव, धर्मेन्द्र चौहान, देवराज दीपक पत्रकार, किशोर नन्द और गोवर्धन चौहान मौजूद रहे।

Similar News

कोरबा में एक और किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास: धान खरीदी में विलंब के कारण जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात कर दी बधाई

कवर्धा जिले की भाजपा कार्यकारिणी घोषित: पांच उपाध्यक्ष और दो मंत्री समेत 44 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति