नगरी में हरिभूमि के कैलेंडर का विमोचन: शहरवासी बोले- समाज को जागरूक करने और सकारात्मक दिशा देने का काम निरंतर कर रही हरिभूमि
हरिभूमि तहसील नगरी परिवार द्वारा नववर्ष 2026 के लिए प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन कर्णेश्वर मंदिर परिसर में हुआ।
कर्णेश्वर मंदिर परिसर में उपस्थित लोग
गोपी कश्यप-नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक प्रसारित एवं विश्वसनीय दैनिक हिंदी समाचार पत्र हरिभूमि और हरिभूमि तहसील नगरी परिवार द्वारा नववर्ष 2026 के लिए प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन 13 जनवरी को कर्णेश्वर मंदिर परिसर, देउरपारा में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में प्रकाशित कैलेंडर को सिहावा–नगरी क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया।
यह कैलेंडर हरिभूमि तहसील नगरी परिवार के अग्रज गोपी कश्यप (नगरी तहसील प्रमुख) के नेतृत्व में, सहयोगी विजया कश्यप, विज्ञापन प्रभारी कुलदीप साहू एवं समाचार प्रभारी गोलू जितेंद्र मंडावी के संयुक्त प्रयास से प्रकाशित किया गया है। कैलेंडर में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं लोकजीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को स्थान दिया गया है, जिससे यह पूरे वर्ष आमजन के लिए उपयोगी और प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
पूरे वर्ष हर घर में रहता है कैलेंडर
विमोचन के दौरान अपने विचार रखते हुए परम पूज्य गिरी बापू ने कहा कि, हरिभूमि समाचार पत्र समाज को जागरूक करने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य निरंतर कर रहा है। कैलेंडर ऐसा माध्यम है, जो पूरे वर्ष हर घर में रहता है और उसके माध्यम से सामाजिक संदेशों का प्रसार होता है। हरिभूमि का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है।
जनता और पत्रकारिता के बीच विश्वास को करता था है मजबूत
लक्ष्मी ध्रुव ने हरिभूमि परिवार को बधाई देते हुए कहा कि, आज के समय में निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता की अत्यंत आवश्यकता है। हरिभूमि समाचार पत्र इस भूमिका को पूरी निष्ठा के साथ निभा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रकाशित यह कैलेंडर जनता और पत्रकारिता के बीच विश्वास को और मजबूत करता है। विकल गुप्ता ने कहा कि, कर्णेश्वर धाम जैसे पावन स्थल पर कैलेंडर का विमोचन होना आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। हरिभूमि द्वारा क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और जनभावनाओं को सम्मान देने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
जन-जन की आवाज बनकर उभरा है हरिभूमि समाचार पत्र
बलजीत छाबड़ा ने कहा कि, हरिभूमि तहसील नगरी टीम स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सामने लाने का कार्य कर रही है। यह कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। रूपेंद्र साहू ने कहा कि, हरिभूमि समाचार पत्र जन-जन की आवाज बनकर उभरा है। ऐसे प्रकाशन समाज में सकारात्मक सोच और दिशा प्रदान करते हैं।
आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी
वहीं नागेंद्र शुक्ला और प्रेमलता नागवंशी ने भी हरिभूमि परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, क्षेत्रीय पत्रकारिता को सशक्त बनाने में हरिभूमि का योगदान उल्लेखनीय है और प्रकाशित कैलेंडर आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंत में हरिभूमि तहसील नगरी परिवार की ओर से सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
नववर्ष 2026 कैलेंडर का विमोचन शिवपुराण कथा वाचक परम पूज्य गिरी बापू, लक्ष्मी ध्रुव (भूतपूर्व विधायक, सिहावा विधानसभा क्षेत्र), विकल गुप्ता (अध्यक्ष, कर्णेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट), बलजीत छाबड़ा (अध्यक्ष, नगर पंचायत नगरी), रूपेंद्र साहू (महामंत्री, भाजपा मंडल नगरी एवं प्रोप्राइटर आर.के. टाइल्स), नागेंद्र शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत नगरी), प्रेमलता नागवंशी (जनपद सदस्य, जनपद पंचायत) के हाथों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ जनसेवक मोहन पुजारी, बबलू गुप्ता, अवस्थी जी, शकुंतला ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और हरिभूमि परिवार के रोमेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।