बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या: बार में किसी बात को लेकर हुआ विवाद, बोतल से हमलाकर उतार दिया मौत के घाट

रायपुर के जिलेट बार में बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से मारकर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने युवती को गले लगाकर रोया और फिर भाग गया।

Updated On 2026-01-13 14:47:00 IST

फाइल फोटो 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिलेट बार में बॉयफ्रेंड ने शराब की बोतल से मारकर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने युवती को गले लगाकर रोया और फिर भाग गया। यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती का नाम वेदिका सागर है और वह गीता नगर इलाके की रहने वाली है। वहीं युवती को मारने वाले का नाम टी. सुनील राव उर्फ शीनू है। मारने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। हालांकि विवाद किस वजह से हुआ, पुलिस जांच कर रही है। CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि, दोनों बार पहुंचे और खाने में नॉनवेज और शराब ऑर्डर किया।

युवक ने तीन बार मारी बोतल
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवती भड़की और शराब की बोतल उठाई फिर वापस रख दिया। इसके बाद शीनू अचानक भड़का और विवाद करने लगा। युवक ने गुस्से में आकर युवती के सीने पर हमला किया। इसके बाद सिर में तीन बार बोतल मारी, जिससे सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News

अकलवारा में श्रीमद्भागवत कथा का समापन: आचार्य चतुर्वेदी बोले- कर्मों के अनुसार भुगतना पड़ता है परिणाम

राजनांदगांव के दो नन्हे वैज्ञानिकों का कमाल: NSO में भाइयों ने हासिल की 3री और 26वीं इंटरनेशनल रैंक, जिले का नाम किया रोशन

नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो: वायरल कर जान से मारने की दी धमकी, आरोपी पहुंचा जेल

कोरबा में एक और किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास: धान खरीदी में विलंब के कारण जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश